महिला के घर पर हमला- बदमाशों ने कर दी महिला की गोली मारकर हत्या
महिला की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।;
समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के पुसहो गांव निवासी संजय यादव की पत्नी रेखा देवी (38) का होली के दौरान गांव के ही कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद अपराधियो ने रेखा देवी के घर बुधवार की देर रात हमला कर दिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आज पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। महिला की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।