सिपाही के पेशाब करने से मना करने पर युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
धर्मस्थल की दीवार पर पेशाब करने से रोका युवकों ने सिपाही को बुरी तरह से पीटा और उसकी नेम पर प्लेट भी उखाड़कर फेंक दी।
लखनऊ। सूबे की राजधानी के लखनऊ चौक इलाके पर तैनात एक सिपाही ने धर्मस्थल की दीवार पर पेशाब करने से रोका तो नशे में धुत युवकों ने सिपाही को बुरी तरह से पीटा और उसकी नेम पर प्लेट भी उखाड़कर फेंक दी।
मिली जानकारी के अनुसार विवेक कुमार नाम का सिपाही शनिवार को धर्मस्थल के पास तैनात होकर ड्यूटी को अंजाम दे रहा था। इसी बीच दो युवक धर्म स्थल की दीवार पर पेशाब करने लगे। दीवार पर पेशाब करता देख सिपाही ने उन्हें रोका तो युवकों ने सिपाही के साथ गाली-गलौच कर दी। गाली-गलौच करने पर सिपाही उन्हें पकड़ने के लिये दौड़ा तो विवेक यादव और अभिलाष यादव नाम के लोगों ने सिपाही पर हमला बोल दिया। नशे में धुत युवकों ने सिपाही को पीटते हुए नेम प्लेट उखाड़कर सड़क पर फेंक दी। दोनों आरोपी युवक सीतापुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी विवेक और अभिलाष को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और अन्य लोगों को गिरफ्तारी के लिये पुलिस तलाश में जुटी हुई है।