UP पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला- जेवर से मास्टरमाइंड अरेस्ट

मास्टरमाइंड यूपी पुलिस से पहले एसबीआई एवं एआईपीएमटी के पेपर भी लीक करा चुका है।

Update: 2024-04-10 08:09 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड को एसटीएफ ने जेवर से गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किया गया पेपर लीक का मास्टरमाइंड यूपी पुलिस से पहले एसबीआई एवं एआईपीएमटी के पेपर भी लीक करा चुका है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मेरठ यूनिट द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड रवि अत्री को नोएडा के जेवर से गिरफ्तार करके मेरठ लाया गया है।

मेरठ के कंकरखेड़ा थाने पर लाये गए रवि अत्री से की गई पूछताछ में पता चला है कि पेपर लीक कराने में महारथ हासिल कर चुका रवि अत्री इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक एवं एआईपीएमटी के पेपर भी लीक कर चुका है।

एसटीएफ मेरठ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया है कि एजेंसी को लंबे समय से रवि अत्री की तलाश थी। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड रवि अत्री नोएडा के जेवर में मौजूद है।

तत्काल गठित टीम कर उसे रवि अत्री की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया।‌ पुलिस जेवर से अरेस्ट करके गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले रवि अत्री को लेकर मेरठ आई है। जहां उसे अब पूछताछ की जाएगी।

Tags:    

Similar News