दो बहनों ने जहर खाकर दी जान
दो सगी बहनों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।;
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दो सगी बहनों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने गुरुवार को यहां बताया कि तिलहर कस्बे में रहने वाली दो सगी बहने गुलअफशा 21 तथा निशा 22 ने बुधवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर युवतियों को तिलहर सरकारी अस्पताल जे जाया गया। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया लेकिन वहां पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
संजीव बाजपेई ने बताया कि परिजनों के अनुसार दोनों बहनों ने दोपहर का खाना खाने तक सब ठीक था। उसके बाद दोनों बहनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उसके बाद वह बाजार चली गई और वापस आकर शाम को जहर खा लिया।
उन्होंने बताया कि युवतियों के भाई कबीर ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है की आर्थिक तंगी के कारण दोनों बहनों में झगड़ा हुआ, उसके बाद उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।