लूट की योजना बना रहे शातिरों के मंसूबों पर पानी फेर कर लिए दो अरेस्ट

अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Update: 2024-05-23 09:44 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जानसठ कोतवाली पुलिस ने लूट की योजना बना रहे बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र एवं बाइक बरामद की गई है।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह कें निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव एवं सहायक पुलिस अधीक्षक(प्रशिक्षु)/प्रभारी निरीक्षक जानसठ विनायक भोसले के कुशल नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस के उ0नि0 सत्यवीर सिंह, उ0नि0 यू0टी0 रजत सिंह, है0का0 अमित कुमार तथा है0का0 जोगेन्द्र सिंह द्वारा लूट की योजना बनाते हुए 02 शातिर अभियुक्तों अमन उर्फ अंकुर पुत्र कैलाश निवासी ग्राम पुरा थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर तथा विक्की पुत्र बिजेन्द्र निवासी मौहल्ला देवीदास कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर को ग्राम राठौर चौराहे के पास भंवर सिह की टयूबवैल से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 बिना नम्बर प्लेट मोटर साईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News