100 फुट गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली- 3 श्रद्धालुओं की मौत
ट्रैक्टर ट्रॉली शिवालिक की पहाड़ियों में बसे गांव में अनियंत्रित होकर तकरीबन 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
चंडीगढ़। श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली शिवालिक की पहाड़ियों में बसे गांव में अनियंत्रित होकर तकरीबन 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि दर्जनभर के करीब श्रद्धालुओं को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु गुरु रविदास की तपोस्थली में नतमस्तक होने के लिए आए थे।
बुधवार को पंजाब के होशियारपुर जिले में शिवालिक पहाड़ियों में बसे गांव गढीमानसरोवाल में हुई एक बड़ी दुर्घटना के अंतर्गत श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तकरीबन 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी।हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई, श्रद्धालुओं के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना देते हुए रेस्क्यू शुरू कर दिया।
इस हादसे में 27 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ जस्सी, 15 वर्षीय हैरी तथा 65 वर्षीय सादा बाबा की मौके पर ही मौत हो गई।इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पवनप्रीत सिंह, सुखदीप सिंह, जोबनप्रीत सिंह, अवतार सिंह, विजय कुमार, संदीप सिंह, गुरसेवक सिंह, लवप्रीत सिंह, हर्ष, वर्ष एवं जीती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही श्री गुरु रविदास जी की तपोस्थली खुरलगढ़ साहिब की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह, नरेश सिंह, सुखदेव सिंह, गुरभेज सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी लखबीर सिंह आदि मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया।पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।