एनकाउंटर में मर गया लश्कर का टॉप कमांडर- सुरक्षाबलों ने किये 3 आतंकी..

एनकाउंटर में मुकाबला करते हुए सुरक्षा बलों ने कुल तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

Update: 2024-05-07 09:41 GMT

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया है। एनकाउंटर में मुकाबला करते हुए सुरक्षा बलों ने कुल तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों पर काल बनाकर टूटे सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों के हाथों ढेर हुए आतंकवादियों में लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार भी शामिल है।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने में लगे सुरक्षा बलों को कुलगाम में उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जब मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा कुल तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ढेर हुए आतंकवादियों में लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार भी शामिल है।

उल्लेखनीय है वायुसेना की टुकड़ी पर हाल ही में आतंकियों द्वारा पुंछ में हमला किया गया था, जिसमें एक जवान के शहीद होने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम के रेदवानी पायीन इलाके में आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की थी। यहां कई आतंकियों के छिपे होने की सुरक्षा सूचना सुरक्षा बलों के हाथ लगी थी, जिसके चलते पूरे इलाके को सील करते हुए ऑपरेशन सफाई शुरू किया गया था।

मंगलवार को सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लश्कर ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए पुलिस सुरक्षा बलों ने जब आतंकियों को सरेंडर करने के लिए तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। लश्कर ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद इलाके का घेराव करने वाले सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्यवाही की तो तीन आतंकी ढेर हो गए

Tags:    

Similar News