अपराध पर अंकुश लगाने के लिये एसपी ने अधीनस्थों को दिये निर्देश

चेकिंग के दौरान अनैतिक रूप से किसी महिला अथवा बुजुर्ग व्यक्ति को परेशान न किया जाये

Update: 2021-10-24 14:26 GMT

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस कार्यायल में गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर तरह के अपराध पर अंकुश लगाया जाये और जो थानों पर लंबित विवेचनाएं हैं, उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि चेकिंग के दौरान अनैतिक रूप से किसी महिला अथवा बुजुर्ग व्यक्ति को परेशान न किया जाये। इसके अलावा भी उन्होंने कई बिन्दुओं को लेकर अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया है।


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे। इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा पंजीकृत कराये गये गैंगस्टर अधिनियम के मुकदमों एवं उनमे वांछित अभियुक्तो की स्थिति की समीक्षा की गई तथा गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14 (1) के अंतर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही थानों पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थानो पर बने मालखानो की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें तथा समय समय पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण भी अपने अपने क्षेत्र के थानो पर मालखानों की सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी करें तथा स्वंय नियमित रूप से चौक भी करें। साथ ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जुआ सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया तथा बताया गया कि अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु जनपद में चलाये जा रहे। 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गयी। इसके उपरान्त शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में पकड़े गए अवैध/अपमिश्रत शराब फैक्ट्री से सम्बंधित शराब माफियाओं को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट और सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान 'ऑपरेशन प्रहार' के अन्तर्गत लगातार कार्यवाही जारी रखने हेतु सभी को निर्देशित किया गया और कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता ना बरती जाये।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थानों पर आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बाजारों, भीडभाड वाले आदि स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दिन व रात्रि गस्त करने तथा दिन व रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग करने तथा बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा समय-समय पर उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार सम्पूर्ण जनपद में चलाये जाने वाले वाहन चेकिंग अभियान को अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ निर्धारित स्थानों पर ठीक तरीके से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाये तथा उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का चेकिंग के दौरान भली भांति पालन किया जाये। चेकिंग के दौरान अनैतिक रूप से किसी महिला अथवा बुजुर्ग व्यक्ति को परेशान न किया जाये। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा सभी को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं एवं जनता से बेहतर समन्वय बना कर कार्य करें तथा सभी से अच्छा व्यवहार रखें। तथा थानों पर आने जाने वाले आगन्तुकों से शालीनता के साथ उनकी शिकायतों को सुनकर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये।

Tags:    

Similar News