एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

एक परिवार के पति पत्नी और उनकी 21 वर्षीय बेटी की की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2020-11-26 07:54 GMT

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में एक परिवार के तीन सदस्यों की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में पति पत्नी और उनकी 21 वर्षीय बेटी की मौत हो गई।  

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात की इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार विनोबा नगर इलाके के राजीव नगर स्थित मकान में रहने वाले 50 वर्षीय गोविन्दराम, उनकी पत्नी शारदा और युवा पुत्री दिव्या की अज्ञात हमलावरों ने बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक गोविन्दराम सोलंकी स्टेशन रोड क्षेत्र में हेयर सैलून चलाता था, जबकि उसकी पुत्री दिव्या नर्सिंग की पढाई कर रही थी।

घटना की जानकारी सुबह सबसे पहले पडोसियों को मिली। गोविन्दराम अपने तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर परिवार सहित रहता था, जबकि मकान में चार पांच किरायेदार भी रहते हैं। शंका होने पर सुबह गोविंदराम के घर का दरवाजा नहीं खुला, तब पुलिस सक्रिय हुयी और घर से तीनों के शव मिले।

पुलिस इस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Tags:    

Similar News