महिला से लूट कर सनसनी मचाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

नगदी लूटकर सनसनी फैला देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने भागदौड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2022-02-25 13:15 GMT

हापुड। बैंक से नगदी निकालकर घर लौट रही 2 महिलाओं से साठ हजार रुपए की नगदी लूटकर सनसनी फैला देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने भागदौड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे भी बरामद हुए हैं। लूटी गई रकम की शत-प्रतिशत बरामदगी हो जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है।


धौलाना थाना क्षेत्र के धौलाना मार्ग पर 2 दिन पहले तीन बदमाशों ने बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रही दो महिलाओं के साथ हथियारों की नोक पर 60000 रूपये की बड़ी लूट को अंजाम दिया था। सूचना पर दौड़ी पुलिस पीड़ित महिलाओं से बातचीत करने के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। शुक्रवार को गस्त करती हुई घूम रही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सपनावत नहर पुल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन बदमाशों को जब पूछताछ के लिए रोका तो तीनों ने वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी लिए जाने पर तीनों बदमाशों के पास से तमंचे एवं कारतूस बरामद हुए। थाने लाकर की गई पूछताछ में तीनों बदमाश महिलाओं से 2 दिन पहले हुई लूट के आरोपी निकले। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर महिलाओं से लूटी गई रकम की शत-प्रतिशत बरामदगी कर ली है। मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि फिलहाल बदमाशों से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। तीनों बदमाशों के जरिए अभी लूट की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

Tags:    

Similar News