धू-धू कर जली मंदिर की पहाड़ी चढ़ रही वैन

वैन में आग भड़क गई और वह धू-धू कर जलने लगी। नागलवाड़ी के शिखर धाम स्थित भीलट देव संस्थान में वाटर सप्लाई;

Update: 2020-10-19 16:14 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर बने मंदिर पर श्रद्धालुओं को ले जा रही वैन में अचानक आग लग गई।

पुलिस के अनुसार आज नागलवाड़ी के भीलट देव मंदिर की पहाड़ी चढ़ रही एक वैन में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से उसमे से धुआँ उठने लगा। धुआं उठता देख समस्त 6 महिला-पुरुष श्रद्धालु उसमें से नीचे उतर गए। इसके बाद वैन में आग भड़क गई और वह धू-धू कर जलने लगी। नागलवाड़ी के शिखर धाम स्थित भीलट देव संस्थान में वाटर सप्लाई करने की पाइप लाइन से आग को बुझाये जाने के पूर्व वैन लगभग पूरी तरह से जल चुकी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार वैन में खरगोन जिले के बेड़िया क्षेत्र के श्रद्धालु सवार थे जो देव दर्शन हेतु भिलट देव शिखर धाम जा रहे थे।

Tags:    

Similar News