दुर्व्यवहार से आहत CO ने दिया नौकरी से इस्तीफा- DIG ने संभाला मामला

सीओ सदर के पद पर तैनात पीपीएस मनीष चंद्र सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीओ सदर की पत्नी इस समय कोरोना संक्रमण से पीड़ित है।

Update: 2021-05-04 10:06 GMT

झांसी। जनपद में सीओ सदर के पद पर तैनात पीपीएस मनीष चंद्र सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीओ सदर की पत्नी इस समय कोरोना संक्रमण से पीड़ित है। इसलिए उन्होंने अपनी 4 साल की बच्ची की देखभाल के लिए 6 दिन का अवकाश मांगा था। आरोप है कि उनके प्रार्थना पत्र को नजरअंदाज करते हुए एसएसपी रोहन पी कनय ने उन्हे अवकाश देने से इंकार कर दिया। जिसकी प्रतिक्रिया में सीओ सदर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। त्यागपत्र के बाद एसएसपी ने छुट्टी की मंजूरी देते हुए इस्तीफे की संस्तुति कर उसे राज्यपाल के पास भेज दिया है।

गौरतलब है कि पीपीएस मनीष चंद्र सोनकर ने यूपी एटीएस में तैनात रहते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशनों में हिस्सा लिया है। वह आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल और नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन चला चुके हैं। इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर मनीष चंद्र सोनकर का एक पत्र वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने एसएसपी पर मानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनकी पत्नी पिछले दिनों कोरोना-19 की चपेट में आकर संक्रमित हो गई थी। घर में 4 साल की अकेली बच्ची की देखभाल के लिए उन्होंने 1 मई से 6 मई तक छुट्टी मांगी थी। लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। उन्होंने 1 दिन पहले आए फॉलोवर के सहारे अपनी चार साल की बच्ची को छोड़ना उचित नहीं समझा। इस बीच 2 और 3 मई को उनकी ड्यूटी बड़ागांव मतगणना केंद्र पर लगा दी गई। फोन पर छुट्टी करने का आग्रह करने पर एसएसपी ने उनकी बात नहीं मानी तो सोनकर ने इस्तीफा दे दिया। उधर इस मामले में एसएसपी रोहन पी कनय ने इसे मनचाहे फॉलोअर की सीओ के घर पर तैनाती और उसके सरकारी खजाने से भुगतान से जुड़ा मामला बताया है। एसएसपी के अनुसार, 2 मई को मतगणना के दिन जब वह उच्चाधिकारियों समेत बड़ागांव मतगणना सेंटर पहुंचे तो वहां सोनकर नहीं मिले और फोर्स भी बिखरी हुई थी। जब एसएसपी ने सोनकर से ड्यूटी पर आने को कहा तो उन्होंने इस्तीफा लिखकर वॉट्सऐप कर दिया।

Tags:    

Similar News