कप्तान ने दर्जनभर दरोगाओं के तबादले कर भेजा इधर से उधर

उप निरीक्षक रवि कुमार को थाना सैद नगली की उधारी चौकी के प्रभारी पद से हटाकर थाना रेहरा में तैनाती दी गई है।;

Update: 2022-10-17 08:51 GMT

अमरोहा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांम्हे ने जनपद के विभिन्न थानों में तैनात तकरीबन दर्जनभर दरोगाओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए अब उन्हें नई तैनाती दी है। पुलिस अधीक्षक की ओर से किए गए तबादलों से अब अन्य में भी अपने तबादलों की आशंका हो गई है।

अमरोहा पुलिस अधीक्षकआदित्य लांम्हे की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में जनपद के विभिन्न थानों में तैनात 11 उप निरीक्षकों को बैठाकर इधर से उधर भेजा गया है। पुलिस कमांडर की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक उप निरीक्षक शेर सिंह थापा को थाना अमरोहा से हटाकर मछरटठा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक परवेंद्र सिंह को अब थाना अमरोहा सिटी में एसएसआई नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह को अब थाना धनौरा क्षेत्र की डींगरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

उप निरीक्षक रवि कुमार को थाना सैद नगली की उधारी चौकी के प्रभारी पद से हटाकर थाना रेहरा में तैनाती दी गई है। उपनिरीक्षक विक्रम पाल राणा को पुलिस लाइन से अब थाना धनौरा भेजा गया है। उपनिरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा की तैनाती पुलिस लाइन से निकालकर थाना गजरौला में की गई है।

पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक मोहम्मद मोईन अब थाना हसनपुर भेजे गए हैं। उप निरीक्षक मनोज कुमार को थाना धनौरा से हटाकर थाना आदमपुर भेजा गया है। थाना धनौरा की डींगरा चौकी प्रभारी ब्रजवीर सिंह को यहां से हटा कर अब जनपदीय जघन्य अपराध नियंत्रण हेतु नवगठित विशेष ड्यूटी टीम में शामिल किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात चल रहे उपनिरीक्षक कुमरेश त्यागी को थाना धनौरा भेजा गया है। थाना गजरौला पर तैनात उपनिरीक्षक सुभाष चौधरी अब थाना गजरौला की बृजघाट पुलिस चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं।

Tags:    

Similar News