ट्यूशन पढ़ने आती थी छात्रा- शिक्षक ने किया दुष्कर्म- हुई गर्भवती

शिक्षक ने जहां छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया, वहीं जब वह गर्भवती हो गई, तो उसका गर्भपात भी करा दिया;

Update: 2021-03-22 13:13 GMT

चंदौली। गुरू-शिष्य की पवित्र परम्परा को चूर-चूर करने वाली घटना चंदौली क्षेत्र में हुई। शिक्षक ने जहां छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया, वहीं जब वह गर्भवती हो गई, तो उसका गर्भपात भी करा दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।


हरदोई के नौगढ चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चमेरबांध गांव निवासी संजय यादव प्राईवेट ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करता है। उसके पास एक छात्रा यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग करने आती थी। बताया जाता है कि इस दौरान संजय ने छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया ओर उसका शारीरिक शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। बाद में जब लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने शिक्षक पर शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया। इस बात को लेकर गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। पीड़ित परिजनों ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।



Similar News