SSP ने पैदल गस्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास- पुलिस को दिए निर्देश

SSP ने आज अधीनस्थों के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए शहर वासियों को सुरक्षा का एहसास कराया

Update: 2022-05-26 11:47 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज अधीनस्थों के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए शहर वासियों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान एसएसपी ने ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को आमजन के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार कर यातायात के नियमों का पालन कराने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।


बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव अपने अधीनस्थों के साथ शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पैदल ही शहर की सड़कों पर गश्त करने के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने शहर के संवेदनशील स्थानों के साथ मुख्य चौराहों, बाजारों एवं वेंडर जोन आदि स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए स्थानीय लोगों के साथ साथ व्यापारियों को भी सुरक्षा का अहसास कराया। षहर भ्रमण के दौरान एसएसपी ने चौराहों एवं अन्य स्थानों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वह आमजन के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें और यातायात के नियमों से अवगत कराएं ताकि शहर की सड़कों पर जाम के हालात देखने को लोगों को मजबूर नहीं होना पड़े।


उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही भी अमल में लाई जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शहर की सड़कों पर पैदल गस्त करते हुए देखकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हर जगह पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए।



Tags:    

Similar News