सपा एमएलए का साला एसटीएफ ने किया गिरफ्तार- लगे गंभीर..

गिरफ्तार किए गए एमएलए के साले से एसटीएफ द्वारा अपने दफ्तर में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।;

Update: 2023-05-27 11:19 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के एमएलए एवं पूर्वांचल के बाहुबली नेता के साले को उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है‌। विधायक के साले ने नागालैंड से जारी हुए शस्त्र लाइसेंस के आधार पर उत्तर प्रदेश में अपने पास असलहा रख रखा था। शनिवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पूर्वांचल के बाहुबली नेता एवं समाजवादी पार्टी के एमएलए अभय सिंह के साले संदीप सिंह को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।Full View

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित एक होटल के भीतर से गिरफ्तार किए गए एमएलए के साले संदीप सिंह पर आरोप है कि उसने नागालैंड से जारी हुए शस्त्र लाइसेंस के आधार पर अवैध रूप से उत्तर प्रदेश में असलहा रख रखा था। संदीप सिंह के खिलाफ वर्ष 2021 से इस मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए एमएलए के साले से एसटीएफ द्वारा अपने दफ्तर में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ की टीम को गिरफ्तार किए गए संदीप के पास से नागालैंड से लिया गया असलाली बरामद किया गया है।

Tags:    

Similar News