SP ने पुलिसकर्मियों को कराया योग- बोले इसे बनाए दिनचर्या का हिस्सा
पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योग की विभिन्न क्रियाएं की और जनमानस को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
हापुड़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित की गई योग कार्यशाला में एसपी की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योग की विभिन्न क्रियाएं की और आम जनमानस को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में योग कार्यशाला आयोजित की गई। योग करने के लिए पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मंगलवार की सवेरे ही पुलिस लाइन में अपने अपने आसन लेकर पहुंच गए थे। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योग्य की विभिन्न क्रियाओं के अलावा अनेक तरह के व्यायाम भी किए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि योग को जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाते हुए हम सभी को प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। योग करने से हमारे शरीर के साथ साथ हमारा मन भी चुस्त और दुरुस्त रहता है। उन्होंने बताया कि योग हमारे भारत की प्राचीन पद्धति है। हम लोग योग को भूले नहीं थे लेकिन इसे अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा नहीं बना पाए, जबकि योगाभ्यास को प्रत्येक मनुष्य को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि हम रोजाना योग करेंगे तो हम एक स्वस्थ समाज विकसित करने में निश्चित रूप से सफल होंगे। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी योग को महत्व को देखते हुए इसे मान्यता दी गई है।