जुंआ खेलते छह गिरफ्तार, 51 हजार रू बरामद
पुलिस ने छह जुंआरियों को गिरफ्तार कर उनकेपास से 51 हजार रूपए बरामद किये।;
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छह जुंआरियों को गिरफ्तार कर उनकेपास से 51 हजार रूपए बरामद किये।
पुलिस उपायुक्त अभिजीतसिंह ने बताया पुलिस की स्पेशन टीम ने प्रभारी मनोहर लाल के नेतृत्व में टीम ने एक सूचना पर कल शाम दबिश देकर छह जुंआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूरणपुरी जाति सिन्धी उम्र 42 साल निवासी बासनी थाना किशनगढ का बास जिला अलवर, फेलीराम मीणा उम्र 50 साल निवासी वाटर बाॅक्स के सामने मीणा काॅलोनी मालवीय नगर जयपुर, ताराचन्द जसवानी उम्र 40 साल निवासी कुन्दरनगर सांगानेर पुलिस थाना सांगानेर, जितेन्द्र चेलानी जाति सिन्धी उम्र 34 साल निवासी जवाहर नगर सिन्धी काॅलेनी, सतीष चन्द राजपूत उम्र 58 साल निवासी विवेक विहार जगतपुर एवं यशपाल अग्रवाल निवासी मानसरोवर जयपुर के रूप में की गयी हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी को रुपयों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर मुल्जिमानों के कब्जे से जुआ रकम 51060 बरामद करने में सफलता प्राप्त की।