स्पा सेंटरों में सेक्स बाजार- फरार संचालकों पर इनाम 20 20 हजार

पुलिस ने फरार हुए इन सेंटरों के संचालक एवं मैनेजर्स पर 20-20 हजार रूपये का इनाम डिक्लेअर किया है।;

Update: 2023-05-27 08:54 GMT

गाजियाबाद। पेसिफिक मॉल के भीतर 8 स्पा सैंटरो की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स बाजार से तकरीबन एक सैकड़ा लोगों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस ने फरार हुए इन सेंटरों के संचालक एवं मैनेजर्स पर 20-20 हजार रूपये का इनाम डिक्लेअर किया है।

डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद यादव ने बताया है कि इसी महीने की 24 मई दिन बुधवार की शाम महानगर के पैसेफिक मॉल के भीतर खुले 8 स्पा सेंटर पर छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 99 लोगों को पकड़ा गया था। स्पा सैंटरो के भीतर से मिली सेक्स प्रेमियों की इस बारात में 60 महिलाएं और 39 पुरुष शामिल थे। इनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है। छापामार कार्यवाही के दौरान इन स्पा एवं मसाज सेंटर के 11 मालिक एवं प्रबंधक फरार हो गए थे जो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं।Full View

उन्होंने बताया है कि इस मामले में राज थेरेपी सेंटर के मालिक रिंकू एवं राजकुमार, स्वाधिक थेरेपी सेंटर के मालिक दीपक, द हैवन थेरेपी सेंटर के मालिक विशाल उर्फ कपिल, अरोमा थेरेपी सेंटर के मालिक दीपक एवं मोहन, अरमान थेरेपी सेंटर के मालिक पिंटू गिरी, रॉयल स्पा सेंटर के मालिक गौरव वर्मा तथा एस-2 थेरेपी के मैनेजर आशीष कुमार एवं मालिक शाहिद, द रूद्र थेरेपी सेंटर के मालिक राहुल चौधरी को वांटेड घोषित करते हुए इनके ऊपर 20-20 रूपये का इनाम घोषित किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।

Tags:    

Similar News