रणचंडी बनी महिलाः खूब ली डंडे से क्लास

जब महिला सबला बनते हुए रणचंडी का रूप अख्तियार करती है तो अच्छे-अच्छों के कसबल ढीले हो जाते हैं।

Update: 2021-03-08 12:52 GMT

मेरठ। समाज में सामान्य तौर पर महिलाओं को अबला माना जाता है। जिसके चलते ज्यादातर महिलाएं अपने ऊपर होने वाले अत्याचार और शोषण को चुपचाप सहन करना करती रहती है। लेकिन जब यही महिला सबला बनते हुए रणचंडी का रूप अख्तियार करती है तो अच्छे-अच्छों के कसबल ढीले हो जाते हैं। सहेली की मदद के लिए रणचंडी बनकर पहुंची महिला नेत्री ने द्विअर्थी संवाद बोलकर छेड़छाड़ की हरकत करने वाले मोबाइल कारोबारी को लाठियों से ऐसा सबक सिखाया कि वह उसे जीवन भर शायद भूल नहीं पाएगा।

दरअसल महानगर की एक युवती लालकुर्ती थाना क्षेत्र के गंगा प्लाजा स्थित एक मोबाइल शॉप पर मोबाइल फोन की खरीदारी करने के लिए पहुंची थी। दुकानदार ने युवती को कई मोबाइल फोन दिखाएं। इस दौरान दुकानदार ने बातों ही बातों में द्विअर्थी भाषा का सहारा लेते हुए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर दिया। दुकानदार के अश्लील शब्दों को युवती बाहरी तौर पर तो सहन कर गई लेकिन अंदर ही अंदर उसके भीतर अपमान की ज्वाला सी धड़कती रही। युवती सहज में बाहर निकलकर आई और अपनी सहेली महानगर की एक सपा नेत्री नेहा गौड को फोन किया और तमाम मामले की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में सपा नेत्री नेहा गौड दनदनाती हुई मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी करते हुए दुकानदार को जमकर हडकाया। इस दौरान सपा नेत्री लाठी का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकी। 4 दिन पूर्व हुए इस मामले का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वीडियो वायरल होने के बाद लालकुर्ती पुलिस ने मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी दुकानदार रेलवे रोड निवासी सोनू जुनेजा को हिरासत में ले लिया है।  

Tags:    

Similar News