रो-रोकर मैस के खाने की पोल खोलने वाले सिपाही पर कार्यवाही की तैयारी

एसएसपी ने मैस में मिलने वाले खाने का कच्चा चिट्ठा खोलने वाले सिपाही को लापरवाह करार दे दिया है

Update: 2022-08-11 13:47 GMT

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन की मैस के भीतर पुलिसकर्मियों को मिलने वाले भोजन की रो-रोकर पोल खोलने वाले सिपाही पर कामचोर बताते हुए अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। एसएसपी ने मैस में मिलने वाले खाने का कच्चा चिट्ठा खोलने वाले सिपाही को लापरवाह करार दे दिया है। लेकिन उन्होंने मैस के भोजन पर कोई बात नहीं कही है।

बृहस्पतिवार को एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा है कि सिपाही मनोज कुमार डयूटी से हमेशा अनुपस्थित रहने के साथ गैर जिम्मेदारी के अलावा अनुशासनहीनता कर रहा था। वर्ष 2020 के मार्च महीने में एसएसपी ने रात्रि गणना के दौरान सिपाही के गैरहाजिर रहने और डीजे आवास से बिना बताए चले जाने की घटनाओं का जिक्र करते हुए उसका ढाई साल का पूरा विवरण सार्वजनिक किया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को पुलिस दफ्तर के समन सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने मैस में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे। इस दौरान सिपाही सभी के बीच खूब फूट-फूट कर रोया था। उसने कहा कि वह 2 दिन से भूखा है लेकिन कोई भी अधिकारी मैस में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहा है। मैंस के भीतर ऐसा भोजन पुलिसकर्मियों को मिल रहा है जिसे कोई नहीं खा सकता है। जब सिपाहियों को भरपेट खाना ही नहीं मिलेगा तो वह 12-12 घंटे की ड्यूटी किस प्रकार कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News