प्रधान ने की देवी-देवताओं पर अभद्र कमेंट- शिकायत पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान के खिलाफ धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Update: 2021-10-22 09:52 GMT

बस्ती। जनपद के पैकोलिया थाने में एक व्यक्ति द्वारा देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार एनपुर ग्राम निवासी दिग्विजय सिंह द्वारा तहरीर में कहा गया है कि बड़ेरिया ग्राम प्रधान विक्रमाजीत द्वारा देवी देवताओं के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किया जा रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान के खिलाफ धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Tags:    

Similar News