महिला के साथ नशे में टल्ली होकर हुडदंग मचाने वाला सिपाही सस्पेंड

हल्दौर थाने में तैनात सिपाही विजय तोमर की ड्यूटी पुलिस लाइन बिजनौर में रात के समय क्यूआरटी में लगी हुई थी।

Update: 2024-05-10 10:46 GMT

बिजनौर। ड्यूटी से नदारद होकर महिला के साथ कार में सवार होने के बाद नशे में टल्ली होकर उत्तराखंड में यातायात पुलिस कर्मियों के साथ भिड़ते हुए हुड़दंग मचाने वाले कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच सीओ नजीबाबाद को सौंप दी है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादोन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत ड्यूटी से नदारद होने के बाद महिला मित्र के साथ गाड़ी में सवार होकर उत्तराखंड में पहुंचने के बाद वहां पर यातायात पुलिस कर्मियों के साथ भिड़ते हुए हुड़दंग मचाने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि जनपद बिजनौर के हल्दौर थाने में तैनात सिपाही विजय तोमर की ड्यूटी पुलिस लाइन बिजनौर में रात के समय क्यूआरटी में लगी हुई थी।

लेकिन आरोप है कि सिपाही विजय तोमर समय से अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा और बगैर अनुमति तथा अवकाश के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होकर एक महिला के साथ कर में सवार होकर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के कोटद्वार में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही सिपाही ने कोटद्वार में एंट्री की वैसे ही किसी बात को लेकर सिपाही का उत्तराखंड पुलिस के साथ विवाद हो गया और सिपाही ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए नशे में टल्ली होकर जमकर हंगामा किया।

इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने सिपाही के हंगामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हुए वीडियो में सिपाही विजय तोमर के साथ कार में सवार महिला भी जमकर हंगामा करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक के नीरज कुमार जादोन ने उत्तराखंड पहुंचकर हुडदंग मचाने वाले सिपाही को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच को नजीबाबाद को सौंपी है।

Tags:    

Similar News