भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा को पुलिस ने किया तलब
अधिकारी ने कहा कि नारकेलडांगा थाना ने नूपुर शर्मा को नोटिस जारी कर 20 जून या फिर उससे पहले पेश होने को कहा है
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा को एक टेलीविजन बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर दिए विवादित बयान पर 20 जून या उससे पहले पुलिस के सामने पेश होने के लिए तलब किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नारकेलडांगा थाना ने नूपुर शर्मा को नोटिस जारी कर 20 जून या फिर उससे पहले पेश होने को कहा है। पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले सप्ताह लोगों ने नूपुर शर्मा के विरोध में बड़े पैमाने पर हिंसा किए और राष्ट्रीय राजमार्गों सहित रेलवे पटरियों और सड़कों को बाधित किया और सार्वजनिक संपत्तियों और दुकानों को लूटने के अलावा पुलिस पर बड़े पैमाने पर पथराव किए। नूपुर शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले नूपुर शर्मा को महाराष्ट्र के भिवंडी पुलिस ने समन किया था जहां पर उन्हें सोमवार को पेश होना था हालांकि उनके निवेदन पर उन्हें और समय मिल गया।
वार्ता