पुलिस ने चेहरे पर लौटाई मुस्कान -72 लोगों को वापस मिले खोये हुए मोबाईल

विभिन्न जगहों पर खोये 72 मोबाइल खोजकर ललितपुर पुलिस ने सर्विलांस सिस्टम से ढूंढ़कर उनके मालिकों को वापस कर दिये

Update: 2022-03-08 02:14 GMT

ललितपुर। ललितपुर में पुलिस ने विभिन्न जगहों पर खोये 72 मोबाइल खोजकर सोमवार को उनके मालिकों को वितरित किये, जिसके बाद लोगों ने खुशी का इजहार किया। बांटे गये मोबाइलों की कीमत सात लाख 53 हजार 270 रुपये आंकी गई।

पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल वितरण से पहले पत्रकारों को बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर खाेये कीमती मोबाइल फाेन की बरामदगी के लिए पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र पुलिस को दिये थे। इस पर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने सर्विलांस सेल को गुम हुये मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निर्देश दिये। उक्त आदेश के तहत सर्विलांस टीम की ओर से की गयी कार्रवाई में नागरिकों के गुम हुये विभिन्न कम्पनियों के कीमती 72 मोबाइल फोन बरामद किये गये।

पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस सेल द्वारा बरामद किये गये मोबाइल फोन संबंधितों को वितरित किये। अपने खोये हुये मोबाइल फोन को पाकर सभी ने खुश होकर पुलिस के कार्य की सराहना की।

वार्ता

Tags:    

Similar News