शहद, सर्राफ और हार्डवेयर कारोबारियों के बाहर पुलिस और अंदर आईटी अफसर

महानगर के शहद, सर्राफा और हार्डवेयर कारोबारियों के ठिकानों के बाहर पुलिस ने अपना डेरा डाल रखा है

Update: 2022-11-24 08:46 GMT

सहारनपुर। महानगर के शहद, सर्राफा और हार्डवेयर कारोबारियों के ठिकानों के बाहर पुलिस ने अपना डेरा डाल रखा है और भीतर आयकर विभाग के अफसर कारोबारियों के दस्तावेज खंगालकर आयकर चोरी का पता लगाने में जुटे हुए हैं। बड़े पैमाने पर की गई इस छापामार कार्यवाही से अब कर चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।

बृहस्पतिवार को आयकर विभाग के अफसर तकरीबन दर्जनभर से अधिक गाडियों में सवार होने के बाद गाजियाबाद से चलकर महानगर के शहद, सर्राफा, हार्डवेयर और प्रॉपर्टी डीलरों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करने को पहुंचे हैं। कारोबारियों के दफ्तर और गोदाम पर की जा रही छापामार कार्रवाई के अंतर्गत बाहर पुलिस ने अपना डेरा डाल रखा है तो भीतर आयकर विभाग के अफसर कारोबारियों के दस्तावेज खंगालकर आयकर चोरी का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

सहारनपुर में शहद कारोबारी भाई राजेश, मुकेश और संजय मेहता के यहां आयकर विभाग की टीम छापामार कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस छापामार कार्यवाही में शहद कारोबारियों के यहां से करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला अफसरों के हाथ लग सकता है। तकरीबन दर्जन भर से अधिक गाड़ियों में सवार होकर छापामार कार्यवाही करने के लिए कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंचने की खबर से अब कर चोरों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। हार्डवेयर कारोबारी मुकेश भाटिया के यहां भी आयकर विभाग के अफसर कर चोरी के मामले का पता लगाने में पूरी गंभीरता के साथ जुड़े हुए हैं।

Tags:    

Similar News