पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश समेत तीन को दबोचा

एक बदमाश को अपनी गोली से घायल कर दिया। उसी दौरान उसके दो साथियों को भी दबोच लिया। इस मुठभेड में एक सिपाही भी घायल हो गया

Update: 2020-10-18 06:26 GMT

अंबेडकरनगर। एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के विजयनगर तिराहे पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हो गयी थी। मुठभेड के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को अपनी गोली से घायल कर दिया। उसी दौरान उसके दो साथियों को भी दबोच लिया। इस मुठभेड में एक सिपाही भी घायल हो गया।

जैतपुर पुलिस टीम थानाक्षेत्र के विजयनगर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक से तीन युवक आते दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह पुलिस पर फायरिंग के करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए एक बदमाश घायल कर उसी दौरान उसके दो साथियों को भी दबोचने का काम किया। इसमें सिपाही प्रदीप यादव घायल हो गया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 10 मोबाइल सेट, एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पुलिस टीम सभी को लेकर थाने आई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने मोबाइल लूटने की बात स्वीकार की।

तीनों की पहचान सुजीत कुमार व हरेंद्र यादव निवासी गोपरी चांदपुर, थाना जैतपुर व अरुण मौर्य निवासी नरायणपुर थाना जैतपुर के रूप में हुई। बाद में पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे तत्वों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। गिरफ्तारी टीम में जैतपुर एसओ राजेश कुमार गुप्त, एसआई कैलाश यादव, एसआई अवसाफ अली, सिपाही विपुल मलिक, राहुल गुप्त व प्रदीप कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News