वर्दी पहनकर चालान काट रहे दरोगा जी गिरफ्तार- मुकदमा भी दर्ज

हरेवली रोड पर स्थित खोह नदी के पुल पर वर्दी में सुसज्जित दरोगा द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

Update: 2024-04-29 07:27 GMT

बिजनौर। पूरी तरह से पुलिस की वर्दी से सुसज्जित होकर चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चालकों से वसूली कर रहे फर्जी दरोगा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वसूली के लिए चालान काटने की कार्यवाही करते हुए अरेस्ट किए गए फर्जी दरोगा के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है।

दरअसल जनपद पुलिस को नगीना थाना क्षेत्र में सड़क पर चेकिंग अभियान चलाते हुए एक दारोगा द्वारा अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिली थी। फर्जी दरोगा द्वारा की जा रही इस चेकिंग और वसूली की बात को सुनते ही तुरंत पुलिस की एक टीम गठित की गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि नगीना हरेवली रोड पर स्थित खोह नदी के पुल पर वर्दी में सुसज्जित दरोगा द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों की चेकिंग करते हुए वसूली अभियान चला रहे दरोगा जी को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में पता चला कि वर्धमान डिग्री कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई करने वाले फर्जी दरोगा के पिता होमगार्ड है और वह हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कल्याण का रहने वाला सेंट्री पुत्र सोमपाल है।

फर्जी दरोगा ने बताया कि बीएससी करने के बावजूद उसकी कहीं नौकरी नहीं लगी, हालांकि सरकारी नौकरी पाने के लिए उसने कई बार प्रयास किया और पुलिस की परीक्षा भी कई बार दी, लेकिन नौकरी नहीं लगी।

Tags:    

Similar News