आत्महत्या करने वाले युवक के खिलाफ ही पुलिस ने दर्ज कर दिया मुकदमा

अपनी अजीबोगरीब कार्यवाहियों को लेकर आमतौर पर चर्चा में रहने वाली पुलिस ने एक और अनोखा कारनामा कर डाला है

Update: 2021-09-06 11:04 GMT

जालौन। अपनी अजीबोगरीब कार्यवाहियों को लेकर आमतौर पर चर्चा में रहने वाली पुलिस ने एक और अनोखा कारनामा कर डाला है। 24 घंटे पहले ही फांसी लगाकर अपनी जान दे देने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया है। मृतक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने के मामले की सूचना जब उच्चाधिकारियों को मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक की ओर से पूरे मामले की जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं और शहर कोतवाल व एक आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है।




दरअसल उरई कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला राजेंद्र नगर निवासी सागर गुप्ता ने शुक्रवार की रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। शनिवार को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। बाद में उसके खिलाफ पत्नी पूजा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले युवक सागर ने पूजा के साथ प्रेम विवाह किया था, लेकिन पत्नी का आरोप है कि सागर उसके साथ मारपीट करता था। इस पूरे मामले में पुलिस की यहां पर चूक हो गई कि जो व्यक्ति मर चुका है। उसके खिलाफ मुकदमा कैसे दर्ज किया जा सकता है। उधर उरई कोतवाल विनोद कुमार पांडे का कहना है कि इस बाबत पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार का कहना है कि एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक युवक उसे परेशान कर रहा है और उससे रुपयों की मांग करता है। मामले को लेकर 4 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन एफआईआर स्पंज कर दी गई है। फिलहाल कोतवाली उरई के इंस्पेक्टर और दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है तथा मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है।

Tags:    

Similar News