पुलिस ने पकड़ा लुटेरा

पुलिस ने एक शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लुटेरे के पास मोबाईल बरामद कर जेल भेज दिया;

Update: 2020-11-15 15:24 GMT

शामली। एसपी नित्यानंद राय के नेतृत्व में थाना आदर्शमंडी पुलिस ने एक शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लुटेरे के पास मोबाईल बरामद कर जेल भेज दिया है।

थाना आदर्शमण्डी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मोबाईल लूट करने वाले शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसी दौरान अपराधी के कब्जें से लूटा हुआ रियलमी कम्पनी का एक मोबाईल फोन बरामद किया है। पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार हुए अपराधी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता इमरान पुत्र शौकीन अली निवासी 20 फुटा रोड मौहल्ला प्रेमनगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बताया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 13 नवम्बर 2020 को माजरा रोड शराब के ठेके के पास एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाश द्वारा रवि कुमार पुत्र जय प्रकाश निवासी नई बस्ती माजरा रोड थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली से उसका मोबाईल फोन छीनकर फरार हो गया था। घटना के संबंध में रवि कुमार द्वारा थाना आदर्शमण्डी पर तहरीर दाखिल की गयी जिसके आधार पर थाना आदर्शमण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राशिद अली, हैड कांस्टेबल गुलबीर सिंह, कांस्टेबल नीटू, कांस्टेबल सतेन्द्र शामिल रहे।

Tags:    

Similar News