पुलिस ने नकली डॉक्टर किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा पटेल क्लीनिक पर शनिवार की रात छापा मारा गया।;

Update: 2021-01-24 10:44 GMT

मोरबी। गुजरात में मोरबी जिले के वांकानेर तालुका क्षेत्र में एक नकली डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि सूचना के आधार पर मोटेल-ढुवा रोड़ पर अमरधाम चार रास्ता के निकट प्रयाग चेम्बर्स की पटेल क्लीनिक पर शनिवार की रात छापा मारा गया। इस दौरान वहां मेडिकल डिग्री के बिना मरीजों का इलाज कर रहे सत्यम हाइट- ए ब्लॉक निवासी प्रविणभाई म. वघासिया (32) को पकड़ कर उसकी कोरोना जांच करवायी गयी है। वहां से एलोपैथिक दवाओं सहित 15,655 रुपये कीमत का अन्य सामान जब्त कर लिया गया।


पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।  



Tags:    

Similar News