खोए हुए मोबाइल पाकर खुशी से फूले नहीं समाये लोग बोले थैंकयू पुलिस

मोबाइल फोन पाकर खुश हुए लोगों ने पुलिस की कार्य शैली पर खुशी जताते हुए उसे थैंक यू कहा है।

Update: 2024-05-07 08:23 GMT

मुजफ्फरनगर। खोए हुए मोबाइल ढूंढकर जब पुलिस ने उनके स्वामियों को दिए तो उनके चेहरे खुशी से बुरी तरह चमक उठे। तकरीबन 1 लाख 90 हजार रुपए की कीमत के मोबाइल फोन पाकर खुश हुए लोगों ने पुलिस की कार्य शैली पर खुशी जताते हुए उसे थैंक यू कहा है।

मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर में खोये एवं गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव एवं सहायक पुलिस अधीक्षक(प्रशिक्षु)/थाना प्रभारी जानसठ भोसले विनायक गोपाल के कुशल नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम/खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु Launch CEIR ( Central Equipment Identity Register) Portal की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर कुल 08 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1,90,000/- है।

आज मंगलवार को सहायक पुलिस अधीक्षक(प्रशिक्षु)/थाना प्रभारी जानसठ भोसले विनायक गोपाल द्वारा थाना जानसठ पर आम-जनता को उनके खोये/गुम हुए 08 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया।

खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना जानसठ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

Tags:    

Similar News