पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

भिंड जिले में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को आज 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।;

Update: 2022-10-28 07:14 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को आज 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों से प्राप्त शुरुआती जानकारी के अनुसार भुजपुरा में पदस्थ पटवारी हल्का नंबर 22 में पदस्थ है। टीम ने पटवारी के घर के बाहर उसे फरियादी से सड़क पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पटवारी ने प्लाट नामांतरण कराने के नाम पर ये राशि मांगी थी।

वार्ता

Tags:    

Similar News