तलब मिटाने को टॉयलेट पहुंचा यात्री सिगरेट पीते गिरफ्तार

यात्री को धुआं उठते ही सचेत हुए क्रु मेंबर्स ने दबोच लिया और एयरपोर्ट पहुंचते ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Update: 2023-03-31 08:03 GMT

गोरखपुर। फ्लाइट के टॉयलेट में छुपकर अपनी सिगरेट पीने की तलब मिटाने के लिए पहुंचे यात्री को धुआं उठते ही सचेत हुए क्रु मेंबर्स ने दबोच लिया और एयरपोर्ट पहुंचते ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया यात्री फ्लाइट के टॉयलेट में छुपकर सिगरेट पी रहा था।

दरअसल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से चलकर गोरखपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट में अन्य यात्रियों के साथ देवरिया के बरियापुर करौदी बाजार का रहने वाला कृष्ण कुमार मिश्रा भी सवार हुआ था।

फ्लाइट ने मुंबई से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी थी, लेकिन गोरखपुर पहुंचने से कुछ देर पहले ही अचानक से फ्लाइट में फायर अलार्म बजने लगा। अलार्म बजते ही फ्लाइट के कैप्टन समेत सभी क्रू मेंबर्स अलर्ट मोड पर आ गए और चलती फ्लाइट में चेकिंग अभियान शुरू किया गया। पता लगा कि फ्लाइट के भीतर मौजूद धुआं टॉयलेट के भीतर से आ रहा है। क्रू मेंबर्स ने कृष्ण कुमार को पकड़कर उससे तत्काल सिगरेट बुझवाई।

एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र ने एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने के बाद कृष्ण कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया है कि यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने फ्लाइट क्रु मेंबर्स की सराहना करते हुए कहा है कि उनकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया है।

Tags:    

Similar News