अम्बानी से खुलेआम मांगी रंगदारीः कहा- रोक सकें तो रोक लें सुरक्षा एजेंसी

मुकेश अम्बानी के घर के बाहर से मिली लावारिस कार के मामले में पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई है।

Update: 2021-02-28 14:23 GMT

मुम्बई। मुकेश अम्बानी के घर के बाहर से मिली लावारिस कार के मामले में पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई है। वहीं दूसरी ओर जैश-उल-हिंद ने अम्बानी को धमकी दी है कि जितने रुपये बताये गये हैं, वह भेज दो, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। वहीं सुरक्षा एजेंसियों को भी खुला चेलेंज दिया गया है कि रोक सकते हो तो रोक लो।  

जानकारी के अनुसार देश के जाने माने उद्योगपति व रिलांयस के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के दक्षिण मुम्बई स्थित घर के बाहर खड़ी मिली लावारिस कार के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। उक्त कार को खड़ी करने की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद ने ली है। इस मामले में जैश-उल-हिंद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में कहा गया है कि कार खड़ा करना तो सिर्फ एक ट्रेलर है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है। गौरतलब है कि यह वही संगठन है, जिसे दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी ली थी। जैश-उल-हिंद ने अपने संदेश में अंबानी परिवार से बिटक्वाइन के जरिये पैसे की मांग की है। संदेश में कहा गया है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे अगली बार अम्बानी के बेटे की कार पर हमला करेंगे।

जैश-उल-हिंद ने भारत की जांच एजेंसियों को भी खुला चेलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि रोक सकते हो तो रोक लो। तुम तो तब भी कुछ नहीं कर पाये थे, जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में हिट किया था। मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियों कार में जो जिलेटिन की छड़ी मिली हैं और धमकी भरा पत्र मिला है, उसका मामला भी अब पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि वह षड्यंत्र के तहत किया गया था।

कार से जिलेटिन की छड़े मिलने के मामले में ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम मिलिंद मरांबे का कहना है कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है। वहीं अब जैश-उल-हिंद की धमकी के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई।

Tags:    

Similar News