मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक और गुंडा पुलिस ने खदेड़ा जिले से बाहर

6 महीने तक उसे जनपद की सीमा में पांव तक नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Update: 2025-09-11 09:05 GMT

मुजफ्फरनगर। अपराध नियंत्रण के लिए बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी पुलिस और प्रशासन ने अब एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत एक और गुंडे को जिले से बाहर खदेड दिया है। 6 महीने तक उसे जनपद की सीमा में पांव तक नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली पुलिस ने अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर कलां गांव के रहने वाले फरमान पुत्र नसीम को जिले की सीमा से बाहर खड़े दिया है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत की गई जिला बदर की कार्रवाई के तहत जनपद की सीमा से बाहर किए गए फरमान को 6 महीने तक जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

फरमान के खिलाफ जिला बदर की यह कार्रवाई जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में की गई है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की प्रति फरमान के घर पर चिपकाई और साथ ही ढोल नगाड़े बजवाकर जिला बदर की इस कार्रवाई की अन्य लोगों को भी जानकारी दी गई।

प्रशासन का कहना है कि वह जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।Full View

Tags:    

Similar News