कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर
उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना को एनकाउंटर के बाद मार गिराया है।;
मेरठ। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना को एनकाउंटर के बाद मार गिराया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर के कुख्यात गैंगस्टर माने जाने वाले अनिल दुजाना पिछले दिनों ही जेल से रिहा हुआ था। बताया जाता है कि जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकी देनी शुरू कर दी थी। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ को जब यह पता चला तो उत्तर प्रदेश की एसटीएफ अनिल दुजाना पर अपना शिकंजा मजबूत करने में जुट गई थी। इसी बीच मेरठ में भोला झाल के पास अनिल दुजाना गैंग की उत्तर प्रदेश एसटीएफ से सीधी मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर हो गया। अनिल दुजाना पर 50 के लगभग मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।