बीजेपी नेता का घर बदमाशों ने खंगाला- भाई बहन को बेहोश कर किया..
मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने बीजेपी नेता और उसकी बहन को उपचार के जरिए होश में लाये।;
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के नेता के घर को खंगालकर बदमाश वहां पर मिली नकदी एवं जेवरातों को समेटने के बाद फीलगुड करते हुए वहां से फरार हो गए। बीजेपी नेता के घर को खंगालने की बात उस समय पता चली जब रोजाना की तरह घर पहुंची नौकरानी को बीजेपी नेता और उसकी बहन बेहोशी की हालत में पड़े मिले।
सोमवार की सवेरे साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर 3 में रहने वाले हरिओम कसाना के घर में काम करने वाली नौकरानी पहुंची थी। पिछले काफी समय से बीजेपी के साथ जुड़े हरिओम कसाना का बेटा ललित अपनी पत्नी श्वेता के साथ अंडमान निकोबार में सैर सपाटा करने के लिए गया हुआ है। जिस समय घर पर हरिओम कसाना और उनकी बहन शशि मौजूद थे तो बदमाश रात के समय बीजेपी नेता और उसकी बहन को किसी तरह से बेहोश कर घर को खंगालने के बाद फरार हो गए। सवेरे के समय घर पहुंची नौकरानी को घर की सारी अलमारियां खुली मिली और सामान भी इधर-उधर अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था।
हरिओम कसाना को नौकरानी ने उठाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं उठ सके। नौकरानी ने हरिओम के ड्राइवर को फोन करके मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और हरिओम के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। बीजेपी नेता और उसकी बहन के इलाज के लिये नजदीकी डॉक्टर को तुरंत घर बुलाया गया। मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने बीजेपी नेता और उसकी बहन को उपचार के जरिए होश में लाये।