योगी के शपथ ग्रहण से पूर्व मुठभेड़ में ढेर हुआ लखटकिया बदमाश

पुलिस की चेकिंग के दौरान एक लाख के इनामी शातिर लुटेरे से मुठभेड़ हो गई, उपचार के दौरान घायल हुए लुटेरे की मौत हो गई।

Update: 2022-03-25 05:18 GMT

लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह है। इस समारोह से पहले ही लखनऊ कमिश्नरेट के थाना अलीगंज पुलिस की चेकिंग के दौरान एक लाख के इनामी शातिर लुटेरे से मुठभेड़ हो गई, जिसमे वह घायल हो गया। उपचार के दौरान घायल हुए लुटेरे की मौत हो गई। मृतक लखटकिया लुटेरा अलीगंज क्षेत्र में हुई लाखों की लूट का आरोपी था।

मिली जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज पुलिस बंधा रोड स्थित हेल्थ हॉस्पिटल के निकट चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नम्बर की अपाचे बाइक आते दिखाई दी, जिसको पुलिस ने रोका तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नम्बर की एक अपाचे बाइक, अवैध अलसहे व कारतूस सहित जेवर बरामद किये हैं। जांच में पता चला कि पुलिस की गोली से घायल हुआ युवक एक लाख रूपये का इनामी बदमाश है, जो जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद का निवासी है। घायल इनामी राहुल को उपचार के लिये भाऊराव देवरस हॉस्पिटल में ले जाया गया। हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई।

मृतक इनामी बदमाश ने कपूरथला स्थित निखिल अग्रवाल के तिरूपति ज्वैलर्स में 8 दिसम्बर को कर्मचारी श्रवण के गोली मारकर लगभग चालीस लाख रूपये के सोने के ज्वैलर्स लूट लिये थे। उसी दौरान राहुल को लखटकिया इनामी बदमाश घोषित किया गया था। इसी घटना में शामिल राहुल के साथी गाजीपुर सेक्टर सी के रहने वाले हर्ष सिंह उर्फ हनी सिंह और कल्याणपुर के रहने वाले रवि वर्मा को पुलिस ने 16 दिसम्बर 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताया जा रहा है कि तिरूपति ज्वैलर्स में हुई लूट की घटना का अनावरण करने के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर राहुल और उसके साथियों की फोटो सामने आई थी और वहां से उनकी बाइक भी मिली थी।

Tags:    

Similar News