जलवा है भाई जलवा- पुलिस जीप की बोनट पर बनाई रील- हो रही फजीहत

वीडियो वायरल होने के बाद हो रही फजीहत की भरपाई के लिए पुलिस अब सरकारी जीप पर रील बनाने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है;

Update: 2023-05-19 10:37 GMT

कानपुर। दो युवकों ने पुलिस की सरकारी गाड़ी की फ्लैशर लाइट जलाने के बाद इत्मीनान से उसके बोनट पर बैठकर रील बनाई और जलवा है जलवा गाने पर हुड़दंग काटते हुए रील बनाने में खूब जलवा बिखेरा। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हो रही फजीहत की भरपाई के लिए पुलिस अब सरकारी जीप पर चढ़कर रील बनाने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे कानपुर कमिश्नरेट के बजरिया थाने की पुलिस की जीप का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की अब जमकर फजीहत हो रही है।हालांकि एसीपी ने इस मामले को लेकर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि मरम्मत के दौरान गैराज में गई जीप पर बैठकर आरोपियों द्वारा रील्स बनाई गई है। बोनट पर बैठकर रील्स बनाने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो युवक पुलिस की जीप के बोनट पर बैठे हुए हैं, फ्लैशबैक में उनके पीछे पुलिस जीप की फलेशर लाइट जल रही है और दोनों युवक रील्स बनाने में मशगूल है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहे युवक कानपुर में हुई हिंसा के आरोपी और शातिर अपराधी मोहम्मद $ उर्फ कल्लू का भाई मोहम्मद फैशल और उसका साथी होना बताए जा रहे हैं। बजरिया थाने की पुलिस ने आनन-फानन में दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। एक युवक की पहचान मोहम्मद फैसल के रूप में हुई है जबकि दूसरे की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वीडियो वायरल होने के बाद से रील बनाने वाले दोनों युवक अपने घर से फरार हैं।

Tags:    

Similar News