बेटे को जिंदा देखना चाहता है तो 4 दिन में कर ले 30 लाख का इंतजाम
एवज में 30 लाख का बंदोबस्त करने की हिदायत दी तो दहशत में आए पीड़ित ने पुलिस के पास पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।
गाजियाबाद। प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करके गुजर बसर कर रहे व्यक्ति को बदमाशों ने फोन कॉल कर जब बेटे की सलामती की एवज में 30 लाख का बंदोबस्त करने की हिदायत दी तो दहशत में आए पीड़ित ने पुलिस के पास पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस की ओर से पीड़ित की सुरक्षा के लिए एक गनर उपलब्ध करा दिया गया है।
लिंक रोड थाना क्षेत्र के कड़कड़ मॉडल में रहने वाले राजेश राघव के पास 31 जनवरी की देर रात एक फोन कॉल आई, जिसने राजेश के होश उड़ा दिए। फोन काल में कहा गया कि तू राजेश राघव बोल रहा है यदि अपने बेटे को जिंदा देखना चाहता है तो 30 लाख रुपए का बंदोबस्त 4 दिन के भीतर कर ले। नहीं तो तेरे बेटे को गोली मार दी जाएगी।
किसी तरह से करवट बदल कर राजेश राघव और उसके परिवार ने अपनी रात काटी। हालांकि एक बार तो राजेश राघव और उसके परिवार ने सोचा कि शायद यह किसी ने मजाक किया है। लेकिन अगले दिन जब कोई फोन कॉल नहीं आई तो टेंशन में आया राजेश लिंक रोड थाने पहुंचा और पुलिस को धमकी भरी ऑडियो सुनाई पीड़ित ने अज्ञात नंबर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित को फिलहाल सुरक्षा के लिए एक गनर उपलब्ध करा दिया है।