पत्नी से छुटकारे को पुलिस के पास पहुंचा पति- बोला रातभर चलाती है मोबाइल

पीड़ित पति का कहना है कि ऐसी पत्नी का क्या फायदा जो समय से भोजन नहीं दे सके।

Update: 2024-05-07 11:37 GMT

मथुरा। पत्नी के रात भर मोबाइल चलाने के बाद उसके देर से उठने की वजह से होने वाली परेशानी से निजात पाने के लिए पुलिस के पास पहुंचे पति ने बताया कि उसकी पत्नी की रात भर मोबाइल चलाने की आदत से उसे भूखे पेट ही दफ्तर में जाना पड़ता है। समय पर खाना नहीं मिलने से उसके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

मंगलवार को मथुरा थाने में अपनी पत्नी की शिकायत लेकर पहुंचे पति ने बताया है कि वह अपने पत्नी के कारनामों से बुरी तरह परेशान हो चुका है। रात भर उसकी पत्नी मोबाइल चलाती है और विरोध करने पर झगड़ा करती है।

देर रात को सोने की वजह से अगले दिन उसकी पत्नी के देरी से उठने की वजह से उसे भूखे पेट ही अपने दफ्तर में जाना पड़ता है। पति का कहना है कि जब वह दफ्तर पहुंच जाता है तो पत्नी सोकर उठती है। युवक ने बताया कि समय से खाना नहीं मिलने की वजह से उसकी सेहत खराब हो रही है।

पीड़ित पति का कहना है कि ऐसी पत्नी का क्या फायदा जो समय से भोजन नहीं दे सके। युवक की शिकायत सुनकर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और दोनों को थाने बुलाया। पुलिस ने पति-पत्नी को समझाकर फिलहाल वापस भेज दिया है।

Tags:    

Similar News