एनकाउंटर के डर से पसीना पसीना हुए कैदी का हाई वोल्टेज ड्रामा

अस्पताल में बवाल काट रहे कैदी ने पुलिस के सामने शर्त रखी कि वह उसे लिखकर दे कि रास्ते में पुलिस उसे गोली नहीं मारेगी।;

Update: 2023-03-14 05:22 GMT

हरदोई। चिकित्सक द्वारा डायलिसिस के लिए लखनऊ रेफर कर दिए जाने पर कैदी ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और रास्ते में एनकाउंटर के डर से पुलिस के साथ हायर सेंटर जाने से दो टूक इनकार कर दिया। अस्पताल में बवाल काट रहे कैदी ने पुलिस के सामने शर्त रखी कि वह उसे लिखकर दे कि रास्ते में पुलिस उसे गोली नहीं मारेगी। वह इसी हालत में हायर सेंटर के लिए जा सकता है।

दरअसल पिहानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लोहानी के रहने वाले रिजवान को वर्ष 2014 में अपनी पत्नी नाजरा बेगम पर घर में तेजाब फेंकने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस एसिड अटैक में आरोपी की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई थी। जमानत पर छूटने के बाद रिजवान फरार हो गया था। पेशी पर अदालत नहीं पहुंचने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे। 11 महीने पहले अदालत से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद उसने पुलिस के डर से अदालत में सरेंडर कर दिया था।

रिजवान किडनी की बीमारी से ग्रसित चल रहा है। इसी के चलते उसकी नियमित डायलिसिस की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई थी। डायलिसिस के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था। वहां उसने जमकर हंगामा किया और डायलिसिस भी नहीं कराई। डॉक्टर ने उसे केजीएमयू ले जाने की सलाह दी, इसके बाद पुलिस कर्मियों ने जैसे ही उसे एंबुलेंस में बैठाया तो उसने हंगामा काटना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों से गोली नहीं मारने की गुहार लगाने लगा। काफी समझाने बुझाने के बाद भी जब वह हायर सेंटर जाने के लिए तैयार नहीं हुआ तो पुलिस उसे जीप में बैठाकर जिला जेल ले गई।

Tags:    

Similar News