हल्द्वानी हिंसा- छतों से कहर बरपाने वाली बुर्कानशीं महिलाओं पर एक्शन

पुलिस अभी तक पुरुषों एवं युवकों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के काम में जुटी हुई है।

Update: 2024-02-14 06:17 GMT

हल्द्वानी। बनभूलपुरा में हुई हिंसा के दौरान अपने घरों की छत से अंधाधुंध तरीके से पथराव करते हुए कहर बरपाने वाली महिलाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्राप्त हो रही वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित की जा रही महिलाओं के नाम मुकदमें में शामिल करते हुए अब इनके खिलाफ भी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

बुधवार को पुलिस और प्रशासन द्वारा 8 फरवरी को हुई हिंसा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मकान की छतों से पथराव करने वाली महिलाओं के खिलाफ भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है।  

पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा में 8 फरवरी को जब उपद्रवियों द्वारा पुलिस और प्रशासन की टीमों पर पत्थरबाजी शुरू की गई थी तो इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी शामिल होते हुए पुलिस पर कहर बरपाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यहां तक कि कहर बरपाने में लगी महिलाओं ने बच्चों एवं किशोरों को भी पुलिस और प्रशासन की टीम के ऊपर पथराव करने के लिए उकसाया था। 

पुलिस अभी तक पुरुषों एवं युवकों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के काम में जुटी हुई है। अब पुलिस उपद्रव एवं हिंसा में शामिल होकर अपने मकान की छतों से पथराव करने वाली महिलाओं पर भी शिकंजा कसने में जुट गई है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस अभी तक 50 महिलाओं को चिन्हित कर चुकी है। हिरासत में लिए गए लोगों से की जा रही पूछताछ में भी महिलाओं के नाम लगातार सामने आ रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्राद नारायण मीणा ने बताया है कि पुलिस पथराव शुरू होने वाले क्षेत्र से लेकर पूरे बनभूलपुरा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एवं वीडियो कब्जे में लेकर उनकी जांच कर रही है। इन फुटेज में जो भी महिलाएं शामिल होंगी, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।

Tags:    

Similar News