होली का चंदा इकठ्ठा कर रहे समूह हुए एक दूसरे के खून के प्यासे

घटनाएं देखने और सुनने को मिलती है जिनमें लोग छोटी छोटी बातों को लेकर मारपीट के साथ खून ख़राबा करने को उतारू हो जाते हैं।

Update: 2023-03-06 04:41 GMT

मेरठ। अक्सर होली दिवाली के दिनों के आसपास कुछ ना कुछ ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती है जिनमें लोग छोटी छोटी बातों को लेकर मारपीट के साथ खून ख़राबा करने को उतारू हो जाते हैं। इसलिए इन दिनों पुलिस को सुरक्षा में कई इंतजाम रखने पड़ते हैं, जिसके चलते भी कई बार झगड़ा बहुत ही बढ़ जाता है। ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में मेरठ के हरिनगर इलाके दो लोगों का समूह होली का चंदा इकट्ठा कर रहा था और तभी दूसरे किसी समूह ने आकर किसी बात पर उसको लेकर अभद्र शब्द बोल दिए जिनको सुनकर चंदा इकठ्ठा कर रहे समूह को गुस्सा आ गया और वह दूसरे समूह से झगड़ा करने लगे। दोनों पक्षों की कहासुनी एक बड़े झगडे में तब्दील हो गई और दोनों पक्ष एक दूसरे से हाथापाई करने लगे।

इस झगडे में दोनों पक्षों के परिवार भी उतर पड़े और एक दूसरे पर पथराव करने लगे। मामले को बढ़ता देख जमा भीड़ ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं समझा। मामला हाथों से निकलता देख पुलिस तक पहुँचाया गया सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने पहले दोनों पक्षों को शांत किया और फिर CCTV फुटेज को देखा, जिसके बाद पुलिस को पूरा मामला समझ आया। दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा समझाकर अपने- अपने घर भेजा गया। इस घटना में किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News