जमानत पर छूटे मादक पदार्थ तस्करों के जीपीएस बैंड लगे

जीपीएस ट्रैकर जमानत मिलने के बाद आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने में फायदेमंद है।

Update: 2024-05-04 03:51 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने अदालत द्वारा जमानत प्राप्त दो मादक पदार्थों के आरोपियों की चौबीसों घंटे निगरानी के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) ट्रैकर लगाया है।

इसके साथ ही कुपवाड़ा पुलिस जमानत पर छूटे नशीले पदार्थों के आरोपियों पर जीपीएस ट्रेकर लगाने वाला कश्मीर का पहला जिला बन गया है। पिछले साल नवंबर में केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने जम्मू क्षेत्र में एक आतंकी आरोपी को जीपीएस ट्रैकर लगाया था।

पुलिस ने कहा कि कुपवाड़ा की एक अदालत ने 2022 की एफआईआर में जमानत देते हुए जमानत पर छूटे आरोपियों की गतिविधियों पर बेहतर निगरानी के लिए आरोपी अब्दुल माजिद भट और आबिद अली भट पर जीपीएस बैंड लगाने का आदेश दिया।

पुलिस ने कहा, “अनुपालन में, कुपवाड़ा पुलिस टीम ने आरोपियों की कड़ी निगरानी के लिए जीपीएस एंकलेट लगाया है। ” जीपीएस ट्रैकर जमानत मिलने के बाद आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने में फायदेमंद है।

Tags:    

Similar News