नए DGP की नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया में चल रही खबरों को सरकार ने नकारा

गृह विभाग ने स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य में नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति से संबंधित नामों का पैनल यूपीएससी नहीं पहुंचा है।

Update: 2022-02-14 08:47 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य में नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति से संबंधित नामों का पैनल अभी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) नहीं पहुंचा है।

राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने आज यहां बताया कि यूपीएससी को भेजे जाने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नामों का पैनल अभी राज्य में उच्च स्तर पर विचाराधीन है। नामों का पैनल अब तक यूपीएससी को नहीं भेजा गया है।

डॉ राजौरा ने कहा कि इस संबंध में सोशल मीडिया में विपरीत जानकारियां प्रसारित की जा रही हैं, जो तथ्यहीन हैं।

राज्य के मौजूदा डीजीपी विवेक जौहरी मार्च माह में सेवानिवृत हो रहे हैं। उनके स्थान पर नए डीजीपी की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया चल रही है। इस पद के दावेदारों को लेकर सोशल मीडिया में अनेक तरह की चर्चाएं आ रही हैं।

वर्ष 1987 बैच और इसके बाद के बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम इस पद के दावेदारों के रूप में सामने आए हैं।

Tags:    

Similar News