भगोड़े अमृतपाल का करीबी फसा शिकंजे में- यहां से किया गिरफ्तार
वारिस पंजाब दे के चीफ के करीबी पप्पल प्रीत सिंह की गिरफ्तारी पंजाब के होशियारपुर से की गई है।
नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से फरार चल रहे भगोले खालिस्तानी समर्थक एवं अलगाववादी अमृतपाल सिंह के करीबी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वारिस पंजाब दे के चीफ के करीबी पप्पल प्रीत सिंह की गिरफ्तारी पंजाब के होशियारपुर से की गई है।
सोमवार को पंजाब पुलिस एवं काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के अंतर्गत पिछले काफी दिनों से फरार चल रहे खालिस्तानी समर्थक एवं अलगाववादी अमृतपाल सिंह के करीबी पपल प्रीत सिंह को होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
कुछ दिनों पहले ही अमृतपाल की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें उसके साथ एक और व्यक्ति खड़ा हुआ नजर आया था, की पहचान पपल प्रीत के रूप में की गई थी उसी समय से पुलिस पपल प्रीत की गिरफ्तारी के प्रयासों में भागदौड़ करने में लगी हुई थी। उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह एवं उसके करीबी साथियों पर पहली बार 18 मार्च को कार्यवाही अंजाम दी थी।
हालांकि उस दौरान अमृतपाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था, लेकिन बाद में अमृतपाल सिंह अपनी लोकेशन लगातार बदलने लगा था। इसी क्रम में उसकी हाईवे से एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी खड़ा दिखाई दे रहा था। बाद में जानकारी सामने आई थी कि यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि अमृतपाल का करीबी पपल प्रीत सिंह है