पुलिस मुठभेड़ में नकबजनी गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार

क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में नकबजनी करने वाले गिरोह के पांच अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया

Update: 2021-08-03 11:07 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के गौर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में नकबजनी करने वाले गिरोह के पांच अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाश गोली लगने जबकि सिपाही चोट लगने से घायल हो गया है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर गौर थाना पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गाेण्डा निवासी रमेश घायल हो गया,जिसे उसके चार साथियों रामनयन ,सजंय सोनी ,राजेश कुमार सोनी और हेमन्त कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान चोट लगने से सिपाही अभिषेक भी घायल हो गया। घायलों को अस्प्ताल भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्तौल, कारतूस ,चोरी के जेवरात तथा मोबाइल के अलावा नकबजनी करने के औजार और मोटर साइकिल बरामद की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मिलकर बस्ती,गोण्डा सहित अन्य जिलो में नकबजनी करते है और इसी गिरोह के अन्य सदस्य सामान को खरीदते है ।

वार्ता

Tags:    

Similar News