ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी आग से दहला इलाका

कंपनी में लगी आग ने जब थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया तो आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई;

Update: 2022-10-15 08:15 GMT

नई दिल्ली। वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी आग ने जब थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया तो आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया है।

शनिवार को गुरुग्राम की ऑटो पार्ट बनाने वाली एक कंपनी में सवेरे के समय आग लग गई। जब तक कर्मचारी फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में जुटे उस समय तक आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग से बचने को वहां काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

फैक्ट्री प्रबंधन को सूचना देते हुए कर्मचारियों ने आग लगने की इस घटना की पुलिस और फायर विभाग को जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की गाड़ियों से आग के ऊपर काबू पाने में जुट गए। लेकिन आग जब लगातार विकराल रूप धारण करती रही तो अन्य गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दर्जनभर गाड़ियों ने तकरीबन 5 घंटे तक आग के ऊपर पानी बरसाया, तब कहीं जाकर आग के ऊपर फायर कर्मियों द्वारा काबू पाया जा सका। स्पेयर पार्ट फैक्ट्री में लगी आग किन कारणों से लगी है, अभी तक इसका ठीक-ठाक ढंग से पता नहीं चल पाया है।

Tags:    

Similar News